Firing in Arnia: पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवानों पर की फायरिंग, BSF ने भी दिया मुहतोड़ जवाब

Firing in Arnia: पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवानों पर की फायरिंग, BSF ने भी दिया मुहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को दोहराते हुए. सोमवार देर रात बिश्नाह के सीमांत इलाके अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में बीएसएफ जवानों (BSF SEALS) की चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग (Firing) की। इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

बीएसएफ प्रवक्ता (BSF Spokesperson) ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की गई इस अचानक गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, "फायरिंग केे तुरंत बाद बीएसएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल जवाब में जमकर फायरिंग की. बीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलीबारी बंद कर दी".

बताया जा रहा है कि, करीब आधा घंटे तक रूक-रूक कर हुई इस गोलीबारी में दोनों ओर से 25 से 30 गोलियां दागी गई.

वहीं पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने बताया कि, अचानक से गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजरों की चाल भी हो सकती है. गोलीबारी की आड़ में या तो वे भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाना चाहता था, या फिर ड्रोन की मदद से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की खेप को इस ओर भेजना चाहता था. 

बीएसएफ (BSF) के सतर्क जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनकी साजिश को नापाक बना दिया। हालांकि अपनी शंका को दूर करने के लिए अरनिया सेक्टर के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया परंतु अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं है. 


मोहम्मद अनवार खान